A
Hindi News बिज़नेस आरबीआई ने जारी किया 1000 का सिक्का जानिए क्या है राज

आरबीआई ने जारी किया 1000 का सिक्का जानिए क्या है राज

नई दिल्ली: 5 पैसे, दस पैसे, चार आने और आठ आने के सिक्के गुजरे जमाने की बात हो चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही 60 रुपए, 75 रुपए, 100 रुपए, 150 रुपए और 1000 रुपए

अगर बचपन के दिनों की याद करें तो हममे से कभी न कभी हर किसी के हाथ में एक, दो और पांच रुपए का सिक्का आया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि हमारे देश की टकसालों में बनने वाले सिक्कों में कुछ खास चिन्ह बने होते हैं? क्या आप जानते हैं कि इन चिन्हों का क्या मतलब होता है?

दरअसल सिक्कों पर बने खास चिन्ह काफी कुछ कहते हैं। ये चिन्ह यह तक बता देता है कि फलां सिक्का आया कहां से आए। चौंक गए न तो चलिए हम अपनी खबर में भारतीय सिक्कों से जुड़े ऐसे ही कुछ अहम राज आपको बताएंगे। तो सबसे पहले जानिए कि भारतीय सिक्के जहां ढाले जाते हैं यानी भारत में कितनी टकसालें और मिंट हैं।

 अगली स्लाइड में पढ़ें भारत में हैं कितनी टकसाल