A
Hindi News बिज़नेस स्नैपडील की ऑनलाइन डील, 1.1 करोड़ में बेचा घर

स्नैपडील की ऑनलाइन डील, 1.1 करोड़ में बेचा घर

नई दिल्ली: रियल्टी सैक्टर में भी कूद चुकी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी पहली ही डील में 1.1 करोड़ रुपए का एक घर बेचा है। दिल की डील करने वाली कंपनी स्नैपडील ने यह बिक्री

स्नैपडील की ऑनलाइन...- India TV Hindi स्नैपडील की ऑनलाइन डील, 1.1 करोड़ में बेचा घर

नई दिल्ली: रियल्टी सैक्टर में भी कूद चुकी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी पहली ही डील में 1.1 करोड़ रुपए का एक घर बेचा है। दिल की डील करने वाली कंपनी स्नैपडील ने यह बिक्री ऑनलाइन माध्यम से की है। स्नैपडील के इस प्रापर्टी कार्निवाल में कई कंपनियों ने हिस्सा लिया। वहीं घरों की ऑनलाइन बिक्री के लिए टाटा हाउसिंग के साथ भी अहम करार किया है।

स्नैपडील के वाइस प्रेजिडेंट अमित महेश्वरी ने बताया, 'रीयल एस्टेट कैटिगरी के लॉन्च के बाद हमने ग्राहकों को घरों के तरह-तरह के विकल्प देने के लिए इस इंडस्ट्री की भरोसेमंद कंपनियों के साथ साझेदारी पर ध्यान लगाया है। हम टाटा हाउसिंग को टारगेट ग्रुप तक पहुंचने के लिए एक प्रभावी और किफायती प्लैटफॉर्म ऑफर कर रहे हैं। कंपनी साइट विजिट सुविधा और डॉक्युमेंटेशन सर्विस प्रदान करने के लिए पार्टनर खोज रही है।' गौरतलब है कि स्नैपडील की रियल एस्टेट कैटेगरी पिछले छह महीनों में 400 फीसदी तक बढ़ी है।