A
Hindi News बिज़नेस देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या 100 करोड़ के पार

देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या 100 करोड़ के पार

नई दिल्ली: देश में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या एक अरब के रिकार्ड को पार कर गयी है। मोबाइल कनेक्शन की संख्या बढ़ने से टेलीफोन कनेक्शन की संख्या एक अरब को पार की है। दूरसंचार नियामक

देश में टेलीफोन...- India TV Hindi देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या 100 करोड़ के पार

नई दिल्ली: देश में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या एक अरब के रिकार्ड को पार कर गयी है। मोबाइल कनेक्शन की संख्या बढ़ने से टेलीफोन कनेक्शन की संख्या एक अरब को पार की है।

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार मई के अंत में टेलीफोन कनेक्शन की कुल संख्या 100.21 करोड़ पहुंच गयी जिसमें से 97.58 करोड़ कनेक्शन वायरलेस या मोबाइल थे।

कनेक्शन की संख्या मई के अंत में प्रति 100 पर 79.67 थी। हालांकि यह आंकड़ा देश की आबादी के साथ पूरी तरह तुलनीय नहीं है क्योंकि कई लोगों के पास कई कनेक्शन हैं।

ट्राई के अनुसार देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अप्रैल, 2015 में 99.97 करोड़ से बढ़कर मई 2015 में 100.21 हो गयी। इस प्रकार, मासिक आधार पर यह 0.23 प्रतिशत वृद्धि को बताता है। मोबाइल ग्राहकों की संख्या मई में बढ़कर 97.58 करोड़ पहुंच पहुंच गयी जो अप्रैल में 97.34 करोड़ थी।