A
Hindi News बिज़नेस टोयोटा ने एटिऑस एक्सक्लूसिव एडिशन को वीएक्स ट्रिम मॉडल पर बनाया

टोयोटा ने एटिऑस एक्सक्लूसिव एडिशन को वीएक्स ट्रिम मॉडल पर बनाया

नई दिल्ली: टोयोटा कंपनी ने एटिऑस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। त्योहारों के इस मौसम में टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करने  के लिए ये एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है।

टोयोटा कंपनी ने एटिऑस...- India TV Hindi टोयोटा कंपनी ने एटिऑस एक्सक्लूसिव एडिशन किया लॉन्च

नई दिल्ली: टोयोटा कंपनी ने एटिऑस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। त्योहारों के इस मौसम में टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करने  के लिए ये एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है।

एटिऑस एक्सक्लूसिव के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें क्रोम फिनिश्ड विंग मिरर, ब्लू मेटलिक पेंट स्कीम और एक्सक्लूसिव लिखा हुआ बैज शामिल है।

कार के केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन वुड ग्रेन फिनिश्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर आर्म रेस्ट औक डुअल टोन फैब्रिक सीट आपको आकर्षित करेंगे।

यह नई कार एटिऑस के वीएक्स ट्रिम मॉडल पर बनाई गई है। दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.82 लाख रुपए तय की गई है वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 8.93 लाख रुपए रखी गई है।

नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन सपोर्टेड नेविगेशन सिस्टम, वॉयस फंक्शन और जेस्चर कंट्रोल की सुविधा है। कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसमें भी पूर्ववर्ती मॉडल की तरह 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डी-4डी डीजल इंजन लगाया गया है।

अगली स्लाइड में देखिए और तस्वीरें