A
Hindi News बिज़नेस कॉल ड्रॉप समस्या हल करने के लिए TRAI ने दिया 15 दिन का समय

कॉल ड्रॉप समस्या हल करने के लिए TRAI ने दिया 15 दिन का समय

नई दिल्ली: कॉल ड्रॉप की समस्या निरंतर बने रहने पर कंपनियों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी देते हुए नियामक TRAI ने आज कहा कि 15 दिनों के बाद उनके कामकाज की समीक्षा की जाएगी और

कॉल ड्रॉप समस्या को...- India TV Hindi कॉल ड्रॉप समस्या को दूर करने के लिए TRAI ने दिए 15 दिन और

नई दिल्ली: कॉल ड्रॉप की समस्या निरंतर बने रहने पर कंपनियों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी देते हुए नियामक TRAI ने आज कहा कि 15 दिनों के बाद उनके कामकाज की समीक्षा की जाएगी और यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कारवाई की जा सकती है। दूरसंचार नियामक TRAI द्वारा बुलाई गई बैठक में Bharti Airtel, Vodafone, Idea और Reliance Communications सहित अग्रणी ऑपरेटरों को यह कड़ा संदेश दिया गया। इस बीच, एक आर्थिक सम्मेलन में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि यदि कंपनियां कॉल ड्रॉप की समस्या दूर करने में विफल रहती हैं तो जुर्माना लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ऑपरेटरों की यह दलील भी खारिज कर दी कि अपर्याप्त स्पेक्ट्रम के चलते कॉल ड्रॉप की समस्या आ रही है।

TRAI चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने बैठक के बाद कहा, यह दलील कि स्पेक्ट्रम कम है, इसमें कोई दम नहीं है क्योंकि स्पेक्ट्रम यकायक नहीं घट गया। बल्कि स्पेक्ट्रम बढ़ा है। कॉल ड्रॉप की समस्या हाल के महीनों में एक गंभीर समस्या बन गई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस संबंध में चिंता जताई है। शर्मा ने कहा कि आज की बैठक में कंपनियों को सूचित किया गया कि TRAI 15 दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा करेगा। हम यह आकलन करेंगे कि क्या स्थिति में कोई सुधार आया है या नहीं।

यह पूछे जाने पर कि यदि स्थिति में सुधार नहीं आया तो क्या कंपनियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, शर्मा ने कहा, जब जरूरत पड़ेगी हम सीमा लांघेंगे, लेकिन अभी ऑपरेटरों पर अविश्वास करने का कोई कारण मुझे नहीं दिखता। वे कह रहे हैं कि वे स्थिति में सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं, इसलिए मैं यह क्यूं मानकर चलूं कि स्थिति में सुधार नहीं आएगा।

इस बीच, यहां इकोनोमिस्ट इंडिया समिट के दौरान दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, वर्तमान में, मैं किसी तरह का जुर्माना लगाने पर विचार नहीं कर रहा हूं, लेकिन यदि स्थिति में सुधार नहीं आता है तो इस विकल्प को अपनाने की संभावना से इनकार भी नहीं करता हूं क्योंकि यदि कोई मुद्दा है तो उसे हल करना उन लोगों की जिम्मेदारी है जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार नीतिगत मोर्चे पर सभी आवश्यक कदम उठा रही है और आपरेटरों को भी अपने हिस्से का काम करने की जरूरत है। प्रसाद ने कहा, हमने पहले स्पेक्ट्रम के साझा उपयोग के निर्णय को मंजूरी दी और अब हमने स्पेक्ट्रम की खरीद-फरोख्त को भी मंजूरी दे दी है। इसलिए वृद्धि को लेकर दूरसंचार आपरेटरों की जो भी मांग है, हमने वह पूरी की है।