A
Hindi News छत्तीसगढ़ Bilaspur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: भाजपा के Amar Agrawal जीते, आप नेता रहे दूसरे नंबर पर

Bilaspur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: भाजपा के Amar Agrawal जीते, आप नेता रहे दूसरे नंबर पर

Bilaspur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: बिलासपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है लेकिन इस बार बीजेपी से उसको टक्कर मिलती दिख रही है। कांग्रेस से शैलेश पांडे उम्मीदवार हैं, वहीं बीजेपी से अमर अग्रवाल ताल ठोक रहे हैं।

Bilaspur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023- India TV Hindi Image Source : FILE शैलेश पांडे, अमर अग्रवाल, अखिलेश पांडे

Bilaspur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: बिलासपुर छत्तीसगढ़ की अहम विधानसभा सीट है। ऐतिहासिक रूप से बिलासपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। हालांकि, बीते 15 सालों में, बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल भी इस निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रहे हैं। चूंकि बिलासपुर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र भी हैं, इसलिए यहां का महत्व भी ज्यादा है। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के लोग भी रोजगार के लिए यहां आते हैं। 

बिलासपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स लाइव यहां देखें - Click Here to Bilaspur Election Results 2023 Live

किसके बीच मुकाबला?

बिलासपुर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में रहा जहां भाजपा के अमर अग्रवाल ने जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस से शैलेश पांडे चुनाव हार गए हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे।

साल 2018 के चुनाव में क्या थे नतीजे?

साल 2018 के चुनावों में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे जीते थे। वर्तमान में वही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी मूल छवि एक शिक्षक की है और उन्हें वर्तमान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का करीबी माना जाता है। 

2018 में शैलेश पांडे ने 67896 वोटों से जीत हासिल की थी और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अमर अग्रवाल को हराया था, जिन्हें 56675 वोट मिले थे। इस दौरान बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.10% मतदान हुआ था। कुल 133,098 पंजीकृत मतदाताओं में से 217,898 वोट पड़े थे। 

कांग्रेस के शैलेश पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,221 वोटों से हराया था। विजयी उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 8.40% का अंतर हासिल किया था।

साल 2013 के चुनाव में क्या हुआ था?

2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में, अमर अग्रवाल ने बिलासपुर सीट से 72,255 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी और कांग्रेस की उम्मीदवार वाणी राव को हराया था, जिन्हें 56,656 वोट मिले थे।