A
Hindi News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Assembly Elections: 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को हर साल 12 हजार रु., जानें बीजेपी के मैनिफेस्टो की बड़ी बातें

Chhattisgarh Assembly Elections: 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को हर साल 12 हजार रु., जानें बीजेपी के मैनिफेस्टो की बड़ी बातें

Chhattisgarh Assembly Elections : भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी की गारंटी 2023 शीर्षक से यह घोषणापत्र जारी किया।

Chhattisgarh, elections, BJP Manifesto, Amit shah- India TV Hindi Image Source : ANI बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह

Chhattisgarh Assembly Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भारतीय जनता पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी की ओर से ‘मोदी की गारंटी 2023’ शीर्षक से यह घोषणापत्र जारी किया गया। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले 5 सालों में हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे।'

 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर

भाजपा के घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ में गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये और भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रुपये की वार्षिक सहायता का वादा किया गया है। 

एक लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे

इस घोषणा पत्र में किसानों का भी ख्याल रखा गया है। किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीद का वादा किया गया है। इस घोषणापत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में दो साल में एक लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे।