A
Hindi News छत्तीसगढ़ CG CM Oath Taking Ceremony: विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के CM, पद और गोपनीयता की ली शपथ

CG CM Oath Taking Ceremony: विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के CM, पद और गोपनीयता की ली शपथ

CG CM Oath Taking Ceremony Live: छत्तसीगढ़ में आज विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

विष्णुदेव साय आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद- India TV Hindi Image Source : इंडिया टीवी विष्णुदेव साय आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

CG CM Oath Taking Ceremony Live: छत्तीसगढ़ में आज विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ है। आदिवासी समाज से आनेवाले विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Live updates : CG CM Oath Taking Ceremony Live:

  • 4:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बने फायरब्रांड लीडर विजय शर्मा

    बीजेपी नेता विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। सूबे के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विजय शर्मा की फायरब्रांड हिंदू नेता की इमेज है और वह ब्राह्मण समाज से आते हैं।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली

    बीजेपी नेता अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने बिलासपुर से सांसद रहते हुए लोरमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, पद और गोपनीयता की ली शपथ

    बीजेपी नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थोड़ी ही देर में सीएम पद की शपथ लेंगे विष्णुदेव साय

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बीजेपी नेता विष्णुदेव साय अबसे थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच पर मौजूद हैं।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अमित शाह और जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे, शपथ समारोह में होंगे शामिल

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विष्णु देव साय को बधाई-रमन सिंह

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "...हमने जो घोषणा पत्र जारी किया, उसमें मोदी की गारंटी जुड़ जाने से जनता ने शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लिया और एक अच्छा परिणाम आया। मैं मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई देता हूं..."

  • 11:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भोपाल से रायपुर के लिए रवाना हुए बीजेपी के नेता

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर के लिए रवाना हुए।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित अपने आवास पर पूजा की

    छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रायपुर स्थित अपने आवास पर पूजा की।

  • 10:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विष्णुदेव साय ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की।

  • 10:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रविवार को साय को विधायक दल का नेता चुना गया

    भाजपा ने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके आदिवासी नेता साय (59) को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    साइंस कॉलेज मैदान में शपथ समारोह

    शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा।

  • 10:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम नेता होंगे शामिल

    समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।