A
Hindi News क्राइम बिहार के बेगूसराय में एके-47 और बारूद जब्त, कैश के साथ चार गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय में एके-47 और बारूद जब्त, कैश के साथ चार गिरफ्तार

1990 की शुरुआत में अशोक सम्राट द्वारा पहली बार इस्तेमाल किए जाने के बाद बिहार के अपराध जगत में एके-47 का उपयोग अक्सर होता है। गैंगस्टर और बाहुबली नेताओं के अलावा, बिहार में नक्सलवादी समूहों के बीच इसका उपयोग काफी आम है।

AK-47, ammo seized in Bihar's Begusarai, four held- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE (PTI) बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन तथा बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया है।

पटना: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस ने एके-47 राइफल, मैगजीन तथा बड़ी मात्रा में गोली बरामद किया है। इस अत्याधुनिक स्वचालित हथियार के साथ पुलिस ने हाल ही में जेल से निकले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर उसके गैंग के तीन अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है। इनके पास से एक एके-47, दो मैगजीन और 200 जिंदा कारतूस तथा छह लाख रुपया बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात बरौनी ऑयल रिफाइनरी के गेट के पास कापसिया चौक पर छापेमारी की गई। छापेमारी टीम का हिस्सा रहे सब इंस्पेक्टर एस. के. शर्मा ने कहा, "हमें रविवार रात कापसिया चौक पर कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली। हमने तुरंत एक टीम का गठन किया, जिसने उक्त जगह पर छापा मारा। अधिकांश अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। एक आरोपी भागने में विफल रहा क्योंकि वह हथियार और गोला-बारूद छिपाने में व्यस्त था और उसे पकड़ लिया गया।"

उन्होंने कहा, "इस उम्मीद में कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है, हम गिरफ्तार आरोपियों के नामों का खुलासा करने में असमर्थ हैं।" शर्मा ने कहा कि आरोपियों ने छापेमारी के दौरान फरार हुए तीन और लोगों के नामों का खुलासा किया और उन्हें सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

1990 की शुरुआत में अशोक सम्राट द्वारा पहली बार इस्तेमाल किए जाने के बाद बिहार के अपराध जगत में एके-47 का उपयोग अक्सर होता है। गैंगस्टर और बाहुबली नेताओं के अलावा, बिहार में नक्सलवादी समूहों के बीच इसका उपयोग काफी आम है।

ये भी पढ़ें

Latest Crime News