A
Hindi News क्राइम Crime News: जंगल में फांसी के फंदे पर झूलते मिले प्रेमी जोड़े के शव, सहारनपुर से हुए थे लापता, मचा हड़कंप

Crime News: जंगल में फांसी के फंदे पर झूलते मिले प्रेमी जोड़े के शव, सहारनपुर से हुए थे लापता, मचा हड़कंप

Crime News: टाडा के मुताबिक, छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी, लेकिन बार-बार लोकेशन बदलने के कारण उनका पता नहीं चल पा रहा था।

Crime News- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE Crime News

Highlights

  • फांसी के फंदे पर झूलते मिले प्रेमी जोड़े के शव
  • दोनों शव सड़ी-गली हालत में पाए गए
  • ये दोनों तीन सितंबर से लापता थे

Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 3 सितंबर से लापता एक प्रेमी युगल के शव बिहारीगढ़ के जंगल मे फांसी के फंदे से लटकते पाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम वीरेंद्र (40) और 17 वर्षीय एक किशोरी के शव बिहारीगढ़ के जंगल मे फांसी के फंदे से लटकते मिले। ये दोनों तीन सितंबर से लापता थे। 

टाडा के मुताबिक, दोनों शव सड़ी-गली हालत में पाए गए हैं। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टाडा के अनुसार, नागल थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला वीरेंद्र पेशे से शिक्षक था और बताया जाता है कि उसका अपने ही विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा से प्रेम प्रसंग था। 

टाडा के मुताबिक, छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी, लेकिन बार-बार लोकेशन बदलने के कारण उनका पता नहीं चल पा रहा था। 

टाडा के बताया मंगलवार शाम को बिहारीगढ़ के जंगल में दुर्गंध फैलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र और छात्रा के शव फंदे से लटके पाए। टाडा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बरेली में भी हुई थी हत्या

हालही में बरेली शहर में जानेमाने साबुन के थोक कारोबारी दीपक गांधी जनकपुरी इलाके से अचानक लापता हो गए थे। जिसके बाद सोमवार देर रात को साबुन कारोबारी का शव बन्नूवाल नगर में उनकी ही कार की पिछली सीट पर मिला। पुलिस ने बताया कि कारोबारी गांधी का पूरा शरीर केमिकल से बुरी तरह से झुलसा हुआ था, साथ ही उसके शरीर पर मारपीट की चोटों के कई निशान थे। पुलिस ने मामले में उनकी हत्या की आशंका जताई है।    

पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम) श्वेता यादव ने बताया था कि पहली नजर में वारदात के पीछे रुपए के लेनदन को लेकर विवाद की आशंका मालूम होती है। उन्‍होंने बताया कि प्रेमनगर इलाके में 160-बी जनकपुरी में रहने वाले दीपक गांधी (48) का सौ फुटा रोड पर साबुन और डिटर्जेंट का थोक कारोबार है। उन्होंने कहा कि गांधी के भतीजे सूर्यांश के मुताबिक वह रविवार को कार का पंक्चर ठीक कराने घर से निकले थे। घर वालों ने कई बार उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। शाम करीब छह बजे फोन स्विच ऑफ हो गया तो परिवार वालों ने तलाश शुरू कर दी। 

Latest Crime News