A
Hindi News क्राइम दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ड्रग रेकेट का भंडाफोड किया, 20 करोड़ की हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ड्रग रेकेट का भंडाफोड किया, 20 करोड़ की हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटर स्टेट नार्कोटिक ड्रग रेकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने 20 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

Delhi Police busted inter state narcotic drugs cartel, two persons arrested- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Police busted inter state narcotic drugs cartel, two persons arrested

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटर स्टेट नार्कोटिक ड्रग रेकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने 20 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले हाल ही में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के शक में एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास 340 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी थी। 

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि नाकपा नेस्टर (34) नामक व्यक्ति को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने कहा कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक अफ्रीकी नागरिक मादक पदार्थ बेचने के लिए जनकपुरी क्षेत्र में आने वाला है। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी जब स्कूटर से आया तब उसे पकड़ लिया गया। 

डीसीपी ने कहा था कि आरोपी की जांच करने पर उसके पास से उच्च गुणवत्ता वाली 340 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह भारत, नेपाल और बांग्लादेश में मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। नेस्टर पिछले साल भारत आया था और पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में रह रहा था। वह खुद को व्यवसायी बताता था और इसकी आड़ में पिछले एक साल से हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ बेच रहा था। पुलिस जब्त किए मादक पदार्थ के स्रोत और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Latest Crime News