A
Hindi News क्राइम Gurugram news: गुरुग्राम में प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से की ठगी, 77 लाख रुपये की लगाई चपत

Gurugram news: गुरुग्राम में प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से की ठगी, 77 लाख रुपये की लगाई चपत

Gurugram news: गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा पहले ही अधिग्रहित एक प्लॉट बेचने के नाम पर एक महिला से कथित तौर पर 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Gurugram news: गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा पहले ही अधिग्रहित एक प्लॉट बेचने के नाम पर एक महिला से कथित तौर पर 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेक्टर-14 के संजय ग्राम निवासी डिंपी कुमारी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार कार्टरपुरी गांव में 77 लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदने का करार किया गया था, लेकिन वह प्लॉट ‘लाल डोरा’ इलाके में स्थित है जहां नगर निगम के नियम लागू नहीं होते हैं। 

प्रोपटी डीलर के खाते में डाले इतने रुपये

शिकायत के अनुसार प्लॉट खरीदने के करार पर हस्ताक्षर करने के बाद, महिला ने प्रोपटी डीलर जगत सिंह के खाते में आठ लाख रुपये भेज दिए। सिंह ने महिला को ऋण के लिए एक वित्त कंपनी के कर्मचारी से मिलवाया। वित्त कंपनी के कर्मचारी ने दावा किया कि सभी कागजात सही हैं और आखिरकार कुमारी के नाम 38.50 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हो गया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने मिलीभगत से जमीन की रजिस्ट्री भी कराई, लेकिन जब उनसे कब्जा मांगा तो पता चला कि उस प्लॉट को पहले ही एचएसवीपी ने अधिग्रहण कर लिया था। 

रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

महिला ने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने आरोपियों से मेरे पैसे वापस करने को कहा लेकिन उन्होंने न सिर्फ पैसे लौटाने से मना कर दिया बल्कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।’’ पालम विहार थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रॉपर्टी डीलर जगत सिंह, तहसीलदार व नायब-तहसीलदार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।" 

Latest Crime News