A
Hindi News क्राइम Haryana News: भाजपा नेता की हत्या का STF ने किया खुलासा, इस पार्टी के नेता का भाई गिरफ्तार

Haryana News: भाजपा नेता की हत्या का STF ने किया खुलासा, इस पार्टी के नेता का भाई गिरफ्तार

Haryana News: BJP के स्थानीय नेता सुखबीर सिंह उर्फ सुखी की हत्या के मामले में जननायक जनता पार्टी के नेता रोहताश खटाना के भाई व प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर खटाना को STF ने गिरफ्तार कर लिया है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • JJP नेता के भाई जोगिंदर ने रची थी साजिश: STF
  • STF ने आरोपी को एक दिन की हिरासत में लिया

Haryana News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता सुखबीर सिंह उर्फ सुखी की हत्या के मामले में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता रोहताश खटाना के भाई व प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर खटाना को STF ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि एक सितंबर को सदर बाजार के निकट गुरुद्वारा रोड पर स्थित रेमंड के शोरूम में बदमाशों ने सुखबीर खटाना (46) की हत्या कर दी थी। गुरुग्राम STF के महानिरीक्षक बी सतीश बालन ने कहा हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों की संलिप्तता का खुलासा हो सकता है।

चमन को मिली थी हत्या की जिम्मेदारी 

विशेष कार्यबल (STF) ने मुख्य आरोपी चमन की कबूलनामे के आधार पर बुधवार रात साजिश करने के आरोप में जोगिंदर (50) को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने कहा कि जोगिंदर ने यह साजिश रची थी और चमन को 25 लाख रुपये में सुखबीर की हत्या की जिम्मेदारी दी थी। जोगिंदर को बृहस्पतिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया और एसटीएफ(STF) ने उसे एक दिन की हिरासत में ले लिया। एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी को शुक्रवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। 

चमन का सुखबीर से पहले से था विवाद

पुलिस के मुताबिक, चमन का सुखबीर के साथ विवाद था। चमन की बहन ने वर्षों पहले उसकी मर्जी के खिलाफ सुखबीर से शादी कर ली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस समय चमन किशोर था जब उसकी बहन ने सुखबीर से शादी की थी और उसके गांव के लोग इस बात को लेकर उसे ताना मारते थे। गुरुग्राम STF के महानिरीक्षक बी सतीश बालन ने कहा, “चमन ने गैंगस्टर पापला गुर्जर की मदद से सुखबीर खटाना को 1 सितंबर को रेमंड के एक शोरूम में गोली मार दी। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों की संलिप्तता का खुलासा हो सकता है।”

Latest Crime News