A
Hindi News क्राइम जम्मू कश्मीर: बेरहम मां ने 9 माह के बच्चे के पेट में मारे मुक्के, उठाकर पटका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर: बेरहम मां ने 9 माह के बच्चे के पेट में मारे मुक्के, उठाकर पटका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले की एक महिला को वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है।

Crime in Jammu and Kashmir- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Crime in Jammu and Kashmir

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सांबा जिले की एक महिला को वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है। वीडियो में यह महिला अपने 9 महीने के बच्चे को बेरहमी से पीट रही थी। उसे उठा-उठाकर पटक रही थी और बच्चा रोए जा रहा था। 

45 मिनट के इस वीडियो में बच्चा रोता दिख रहा है। महिला उसे चुप कराती है, लेकिन वह चुप नहीं होता। इस पर महिला उसे बुरी तरह पीटती थी। उसके चेहरे पर चांटे मारती है। उसे उठाकर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार पटकती है। उसके सामने एक महिला और बैठी दिख रही है, जो उसे रोक नहीं पा रह है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कमरे में ही बैठा है, जो उनका करीबी ही है।

बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक नौ महीने की बच्ची की पिटाई के वायरल हुए इस वीडियो में बच्ची को गोद में लेकर बैठी उसकी मां एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है। इस दौरान वो उसका गला भी दबाती है। वहीं इसके साथ बच्ची के पेट पर भी कई वार करती है। इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये वीडियो जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले का है।

रोती बच्ची को उठाकर वह दो बार बिस्तर पर भी पटकती है। कमरे में उसके साथ दो और लोग भी हैं। एक शख्स पास ही बेड पर बैठा है और दूसरा वीडियो बना रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो एक महीने पहले जम्मू में बना है और आरोपी महिला सांबा के विजयपुर इलाके की डागोर पंचायत की रहने वाली है।

Latest Crime News