A
Hindi News क्राइम संपत्ति विवाद में वकील बेटे ने माता-पिता को गोलियों से भूना, मौके पर ही हुई मौत

संपत्ति विवाद में वकील बेटे ने माता-पिता को गोलियों से भूना, मौके पर ही हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को दुर्गेश प्रसाद नाम के एक वकील ने अपने माता-पिता को गोलियों से भून दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्गेश का अपने पिता के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।

Son Kills Father, Son Murder Father, Son Murder Mother, Son Kills Mother, Son Kills Father Property- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को दुर्गेश प्रसाद नाम के एक वकील ने अपने माता-पिता को गोलियों से भून दिया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को दुर्गेश प्रसाद नाम के एक वकील ने अपने माता-पिता को गोलियों से भून दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्गेश का अपने पिता के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद दुर्गेश वहां से फरार हो गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने पहले अपने पिता पर गोलियां चलाई थीं, इसके बाद गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आई मां की भी हत्या कर दी।

मकान को लेकर दोनों के बीच था झगड़ा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक लालता प्रसाद के 2 बेटे और 4 बेटियां थीं। 72 वर्षीय प्रसाद ने एक घर दुर्गेश और एक उसके छोटे बेटे उमेश को दे रखा था, जबकि वह अपनी पत्नी के साथ तीसरे घर में रहते थे। घर को बांटने को लेकर उनके और दुर्गेश के बीच कुछ विवाद था। बताया जा रहा है कि दुर्गेश के मकान के निकास का रास्ता लालता प्रसाद के मकान से होकर जाता है। दुर्गेश के घर आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए लालता प्रसाद ने उसे चौड़ा रास्ता दे रहे थे। लेकिन दुर्गेश चौड़े रास्ते की बजाय लालता प्रसाद का पूरा मकान ही मांग रहा था।

घटना के वक्त पूजा कर रहे थे लालता प्रसाद
दोनों के बीच इस मामले को लेकर कभी बार झगड़ा भी हो चुका था, लेकिन पंचायत करके मामले को सुलझा लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्गेश मंगलवार की सुबह अपने पिता से मिलने आया था और उसने पूजा कर रहे अपने पिता पर गोली चला दी। जब उसकी मां गोली की आवाज सुनकर वहां आई तो उसने अपनी मां पर भी गोली चला दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दुर्गेश वहां से फरार हो गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

Latest Crime News