A
Hindi News क्राइम मुंबई क्राइम ब्रांच ने ओला कैब चलाने वाले 3 ड्राइवरों को गिरफ्तार किया

मुंबई क्राइम ब्रांच ने ओला कैब चलाने वाले 3 ड्राइवरों को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस डीसीपी चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने ओला कैब चलाने वाले 3 ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्राइवर ओला कैब एप्प के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते थे

 Three Ola cab drivers manipulate app for extra money, arrested- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO  Three Ola cab drivers manipulate app for extra money, arrested

मुंबई: मुंबई पुलिस डीसीपी चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने ओला कैब चलाने वाले 3 ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्राइवर ओला कैब एप्प के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते थे और साथ ही इन्होंने एप्प से छेड़छाड़ करके उसके किलोमीटर में बढ़ोत्तरी करते थे। सबसे अहम बात ये की ये तीनों ड्राइवर सिर्फ मुम्बई एयरपोर्ट से नेरुल कमोठे, नवी मुंबई थाने या रायगढ़ जैसे दूर के पैसेंजर ही बैठाते थे ताकि ग्राहकों को जल्दी शक भी न हो लेकिन लगातार डबल ट्रिपल किराये वसूलने की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने भी ऐसी तरकीब अपनाई जिससे वो खुद क्राइम  ब्रांच के जाल में फंस गए।

दरअसल क्राइम ब्रांच ने ऐसे कई ड्राइवर्स की शिनाख्त की जिनपर शक था जो दूर के ही पैसेंजर बैठाते थे और खुद पैसेंजर बनकर 3 ओला कैब ड्राइवर को उन्होंने रंगे हाथों पकड़ा जब वो उन्हें बैठाने के बाद सीमित दायरे के अनुमानित किराया के बजाय डबल ट्रिपल किराया मांगने लगे। क्राइम ब्रांच सूत्रों की माने तो इन्होंने ओला कैब के इस पुराने वर्जन को इन्होंने लगभग 50 अन्य ड्राइवर को लगभग 3 से 5 हजार में शेयर किया है। ऐसे लगभग 50 और ओला कैब ड्राइवर क्राइम ब्रांच की रडार पर है जिनको चिन्हित किया जा रहा है ताकि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

Latest Crime News