A
Hindi News दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से गंगाराम अस्पताल में 25 रोगियों की मौत की आशंका,60 की हालत गंभीर

ऑक्सीजन की कमी से गंगाराम अस्पताल में 25 रोगियों की मौत की आशंका,60 की हालत गंभीर

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 रोगियों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।

ऑक्सीजन की कमी से गंगाराम अस्पताल में 25 रोगियों की मौत आशंका,60 की हालत गंभीर: सूत्र- India TV Hindi Image Source : PTI ऑक्सीजन की कमी से गंगाराम अस्पताल में 25 रोगियों की मौत आशंका,60 की हालत गंभीर: सूत्र

नई दिल्ली। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 रोगियों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऑक्सीजन के कम दबाव की वजह से 25 "बहुत बीमार" रोगियों की मौत होने की आशंका है। 

इस बीच सर गंगाराम अस्पताल के निदेशक ने कहा है कि अस्पताल के पास सिर्फ 2 घंटे की ही ऑक्सीजन बची है, अस्पताल की तरफ से यह भी कहा गया है कि वेंटीलेटर और BiPAP मशीनें असरदार तरीके से काम नहीं कर रहीं। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल के मेडिकल निदेशक के हवाले से लिखा है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 अतीरिक्त "बहुत बीमार" मरीजों की जान पर भी संकट है, अस्पताल के अनुसार उसके सामने बड़ा संकट आ सकता है। 

मध्य दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज ‘हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट’ पर हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार रात सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल पांच घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया था। पिछले चार दिनों में शहर के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। कुछ अस्पतालों ने दिल्ली सरकार से मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजने का अनुरोध किया।