A
Hindi News दिल्ली 52 साल के हुए केजरीवाल, जन्मदिन पर गए हनुमान मंदिर, समर्थकों से मांगा ये गिफ्ट

52 साल के हुए केजरीवाल, जन्मदिन पर गए हनुमान मंदिर, समर्थकों से मांगा ये गिफ्ट

अरविंद केजरीवाल ने आप के कार्यकर्ताओं को अपनी कॉलोनियों और गांवों की जिम्मेदारी लेने और वहां ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए जांच केंद्र बनाने को कहा था। 

Arvind Kejriwal Birthday । 52 साल के हुए केजरीवाल, जन्मदिन पर गए हनुमान मंदिर, समर्थकों से मांगा ये - India TV Hindi Image Source : PTI Arvind Kejriwal Birthday: 52 साल के हुए केजरीवाल, जन्मदिन पर गए हनुमान मंदिर, समर्थकों से मांगा ये गिफ्ट

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को 52 साल के हो गए। जन्मदिन पर वह अपनी पत्नी के साथ यहां कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर गए और कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्लीवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह इस साल जन्मदिन नहीं मनाएंगे और घर से ही उन्हें शुभकामनाएं देने को कहा था।

जन्मदिन पर नहीं हुआ कोई आयोजन
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री के आवास पर इस बार कोई आयोजन नहीं हुआ। उनके जन्मदिन पर आप के नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग आते थे। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट किया ‘‘अपने जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रभु के दर्शन, पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। उन्होंने दिल्लीवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।’’

इस ट्वीट के साथ में मंदिर में दर्शन के दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी की तस्वीरें भी हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

जन्मदिन के तोहफा के रूप में ऑक्सीमीटर दान करने को कहा
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जन्मदिन के तोहफा के रूप में ऑक्सीमीटर दान करने को कहा था। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उन्हें लोगों से 30,000 ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘30 हजार ऑक्सीमीटर मिलने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है। मैं बहुत खुश हूं। अब हम 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेंगे। अन्य गांवों में इसे स्थापित करने में सहायता करेंगे। दान करने वालों का धन्यवाद। हम गांव के युवाओं को ऑक्सी केंद्र स्थापित करने का प्रशिक्षण देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर समय रहते पता चल पाएगा और जीवन बच सकेगा।’’

अरविंद केजरीवाल ने आप के कार्यकर्ताओं को अपनी कॉलोनियों और गांवों की जिम्मेदारी लेने और वहां ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए जांच केंद्र बनाने को कहा था। ऑक्सीमीटर की सहायता से ऑक्सीजन का स्तर मापा जा सकता है और यह कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं क्योंकि इस बीमारी से मृत्यु के अधिकतर मामलों में मरीज की मौत रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण होती है।