A
Hindi News दिल्ली क्या दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है? सीएम केजरीवाल की अचानक बुलाई AAP विधायकों की बैठक शुरू

क्या दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है? सीएम केजरीवाल की अचानक बुलाई AAP विधायकों की बैठक शुरू

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। हालांकि वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने एक पत्र लिखकर पेश होने में असमर्थता जताई थी।

AAP, Arvind Kejriwal - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में समन मिलने के बाद और अपनी गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुपर एक्टिव हो गए हैं। केजरीवाल ने अचानक से AAP के विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली विधानसभा में शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में ED के समन को लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा संभव है।  

ED ने भेजा था नोटिस 

बता दें कि ED ने 30 अक्टूबर को एक नोटिस भेजकर अरविंद केजरीवाल को  2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें दिल्ली शराब घोटाले में समन भेजा गया था। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने ED के इस समन को गैरक़ानूनी बताया था और जांच एजेंसी के सामने पेश होने से साफ़ इनकार कर दिया था। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने ईडी का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाएं। उन्होंने कहा कि ED तुरंत नोटिस वापस ले। 

आम आदमी पार्टी के नेता हो गए थे हमलावर 

वहीं नोटिस के बाद आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर हमलावर हो गए थे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने कहा, ‘केजरीवाल जी को ED ने 2 नवंबर का नोटिस भेजा है। हर जगह से खबर है कि केजरीवाल जी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। BJP और PM मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।’

‘केजरीवाल ही मोदी के जीत के रथ को रोक सकते हैं’

आतिशी ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे डरते हैं। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी ही PM मोदी के जीत के रथ को रोक सकते हैं। MCD के चुनाव में भी बीजेपी ने हर हथकंडा अपनाया लेकिन दिल्ली की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया। सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालने का मतलब है कि ये AAP को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल के बाद अगला नंबर हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, पिनराई विजयन और एमके स्टालिन का आएगा। जो इनको चुनाव हरा सकते हैं उन्हें ये जेल में डाल देंगे ताकि चुनौती न रहे’