A
Hindi News दिल्ली अरविंद केजरीवाल बोले, 'अब झीलों का शहर बन रहा दिल्ली', शेयर की फोटो

अरविंद केजरीवाल बोले, 'अब झीलों का शहर बन रहा दिल्ली', शेयर की फोटो

दिल्ली की आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवनिर्मित तिमारपुर झील की फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के बाद यह झील टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है।

Arvind Kejriwal, Delhi- India TV Hindi Image Source : FILE अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली को अब झीलों का शहर बनाया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "तिमारपुर में इस खूबसूरत झील और खूबसूरत परिवेश को देखें। पूरी दिल्ली में ऐसी कई झीलें विकसित की जा रही हैं। दिल्ली अब झीलों का शहर बन रहा है।" उन्होंने कहा कि सरकार इस समय दिल्ल्ली में 380 झीलें बना रही है। आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ाकर 600 की जाएगी। 

पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले आठ वर्ष में विकास की गति धीमी नहीं पड़ी है लेकिन प्रदूषण का स्तर का स्तर जरूर कम हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पेड़ों को काटने, सड़क निर्माण, धूल उड़ने समेत अन्य वजहों से प्रदूषण भी होता है। दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों और फ्लाईओवरों का निर्माण तेजी से हो रहा है लेकिन प्रदूषण का स्तर अब घट रहा है। 

इससे आसपास के क्षेत्रों में नहीं होगी पानी की कमी 

वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तिमारपुर झील की फोटो शेयर करते हुए कहा कि तिमारपुर झील की जगह पर पहले बहुत गंदगी हुआ करती थी, अक्सर लोगों के साथ आपराधिक घटनाएं हो जाती थीं, यहां बैठकर लोग नशीले पदार्थों का सेवन किया करते थे। इस जगह को साफ सुथरा कर बहुत ही सुंदर झील बनाई गई, ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके और आसपास के क्षेत्रों में पानी की कोई कमी ना रहे।  आसपास के लोग तथा दूर दराज से घूमने के लिए लोग यहां आ सकें तथा झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकें ।