A
Hindi News दिल्ली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा-'छुई-मुई' मत बनिए, आलोचना को सहन करना सीखें

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा-'छुई-मुई' मत बनिए, आलोचना को सहन करना सीखें

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘छुई-मुई’ नहीं बनना चाहिए, बल्कि आलोचना को सहन करना चाहिए। विपक्षी दल ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने कई बार कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर उन्हें गाली दिए जाने का मुद्दा उठाया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत(फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें ‘अपशब्द’ कहे जाने का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस ने उन उदाहरणों का हवाला दिया, जब पीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए अशोभनीय टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘छुई-मुई’ नहीं बनना चाहिए, बल्कि आलोचना को सहन करना चाहिए। विपक्षी दल ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने कई बार कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर उन्हें गाली दिए जाने का मुद्दा उठाया।

'पीएम को अपने पद की गरिमा बनाए रखना चाहिए'

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस केवल दो चीजें जानती है, वोटर्स को खुश करने के लिए चुनाव से पहले मोदी को गाली देना और फिर वोटिंग के बाद EVM को दोष देना। उन्होंने गुरुवार को एक दूसरी रैली में कहा था कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ है कि उनके खिलाफ सबसे ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल कौन करेगा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा, "वह प्रधानमंत्री हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें भी अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।" 

'आपकी 10 गुणा आलोचना की जाएगी'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मैं आपसे पूछना चाहती हूं, वह छुई-मुई क्यों बन जाते हैं? आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपकी 10 गुणा आलोचना की जाएगी, आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे। यदि आपको देश ने चुना है और इतने ऊंचे पद पर बिठाया है, तो क्या आपकी जवाबदेही तय नहीं होगी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई सवाल पूछता है तो कहा जाता है कि आप प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं। आप कब तक अपने नासमझ प्रवक्ताओं के पीछे छिपेंगे।’’

श्रीनेत ने इन बातों को लेकर साधा पीएम पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारी तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष को कांग्रेस की विधवा कहा, एक मां को जर्सी गाय और एक पत्नी को- 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा। जब वह एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को ‘दीदी-ओ-दीदी’ कहते हैं, तो उनकी गरिमा कहां जाती है।’’ श्रीनेत ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा तब कहां चली जाती है, जब वह एक पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ‘रेनकोट पहनकर नहाने’ की बात करते हैं।

'अपने सीने को थोड़ा चौड़ा करें और आलोचना सुनें'

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमें यह सब सहन कर लेना चाहिए और यदि आपसे एक भी तीखा सवाल पूछा जाता है, तो आप छुई-मुई बन जाते हैं।’’ श्रीनेत ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप देश के प्रधानमंत्री हैं, अपने सीने को थोड़ा चौड़ा करें और आलोचना सुनें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप प्रधानमंत्री रहते हुए अपने पद की गरिमा खो देते हैं, तो आपका पद भी उस तरह की प्रतिष्ठा से रहित होगा।’’