A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 44688 पहुंची, 24 घंटे में 1859 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 44688 पहुंची, 24 घंटे में 1859 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 44688 पहुंच गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 1859 नए मामले सामने आए है। जबकि 93 लोगों की मौत हुई है। लेकिन सिर्फ एक दिन में दिल्ली में कोरोना की वजह से हुई मौत के आंकड़े में 437 का इजाफा हुआ है।

Coronavirus cases in Delhi till 16th June- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus cases in Delhi till 16th June

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 44688 पहुंच गई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में 1859 नए मामले सामने आए है। जबकि 93 लोगों की मौत हुई है। लेकिन सिर्फ एक दिन में दिल्ली में कोरोना की वजह से हुई मौत के आंकड़े में 437 का इजाफा हुआ है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज डेथ ऑडिट कमेटी के द्वारा 344 लोगों की डेथ कंफर्म की गई है, जिनकी मौत आज से पहले हो चुकी थी। दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से 1837 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 7786 कोरोना के टेस्ट हुए थे, जिसमें से 1859 लोगों की रिपोर्ट कंफर्म आयी है। यानी 23.87 % लोग पोजेटिव पाए गए है।