A
Hindi News दिल्ली Coronavirus: दिल्ली में सोमवार को मिले 805 मरीज, एक्टिव केस- 10 हजार 207

Coronavirus: दिल्ली में सोमवार को मिले 805 मरीज, एक्टिव केस- 10 हजार 207

नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 38 हजार 482 हो गई है। 

coronavirus cases in delhi till 3 august । Coronavirus: दिल्ली में सोमवार को मिले 805 मरीज, एक्टिव क- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus: दिल्ली में सोमवार को मिले 805 मरीज, एक्टिव केस- 10 हजार 207

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 805 नए मरीज सामने आए, 937 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 38 हजार 482 हो गई है। अबतक इस बीमारी से 1 लाख 24 हजार 254 लोग ठीक हो चुके हैं और 4021 लोगों की मौत हो गई है। शहर में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार 207 है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली शहर के कोविड अस्पतालों में फिलहाल मरीजों के लिए 10605 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की यहां 5971 बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 396 बेड खाली हैं। दिल्ली शहर में फिलहाल containment zones की संख्या 496 है।