A
Hindi News दिल्ली कोरोना से दिल्ली में बड़ी राहत, 24 घंटे में 3884 लोग हुए ठीक

कोरोना से दिल्ली में बड़ी राहत, 24 घंटे में 3884 लोग हुए ठीक

पिछले 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 65 लोगों की जान गई है और अबतक राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस 1969 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

<p>Big jump in Coronavirus cured cases in Delhi</p>- India TV Hindi Image Source : AP Big jump in Coronavirus cured cases in Delhi

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत देने वाली खबर भी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से देर रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस से 3884 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। दिल्ली में एक दिन के अंदर ठीक हुए लोगों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस को हराकर 21341 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 43 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

हालांकि दिल्ली में अभी भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ज्यादा है, देर रात दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस के 2877 नए मामले आए हैं और एक दिन में आए ये सबसे अधिक मामले हैं। 24 घंटे में दिल्ली के अंदर 2877 नए कोरोना वायरस मामले आने के बाद राजधानी में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 49979 हो गया है। कुल मामलों में 26669 एक्टिव केस हैं।

इतना ही नहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 65 लोगों की जान गई है और अबतक राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस 1969 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए अब टेस्टिंग को बढ़ाया गया है और पिछले 24 घंटे के दौरान ही 8726 टेस्ट किये गए हैं जिसमें 2877 लोग पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 321302 टेस्ट हो चुके हैं, यानि अभी तक कोरोना टेस्ट के बाद दिल्ली में 15.55 लोग पॉजिटिव मिले हैं।