A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1365 नये मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1365 नये मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

शहर में बुधवार को कुल 21,501 लोगों की कोविड-19 जांच की गई थी।

Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi- India TV Hindi Image Source : PTI FILE A medic taking a sample for Covid-19 test.

Highlights

  • दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
  • दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 192 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,365 नये मामले सामने आये। हालांकि राहत की बात यह रही कि संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में बुधवार को कुल 21,501 लोगों की कोविड-19 जांच की गई थी। आंकड़े से पता चलता है कि कोविड-19 के इन नये मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,89,769 हो गई, जबकि मौतों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और यह 26,177 पर स्थिर रही।

दिल्ली में बढ़ी कंटेनमेंट जोन की संख्या
एक बुलेटिन में साझा किए गए आंकड़े से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 5,746 ऐक्टिव केस हैं। इस तरह देखा जाए तो गुरुवार को ऐक्टिव केस में गिरावट देखने को मिली है जो कि बुधवार को 5,853 थे। वहीं, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1,473 हो गई जो कि बुधवार को 1,343 थी। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है, जो कुल ऐक्टिव केस की संख्या के 3 प्रतिशत से भी कम है।

लोगों को बरतनी ही होगी एहतियात
बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 192 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4,189 घर पर पृथकवास में हैं। इसके अनुसार विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 9,593 बिस्तरों में से केवल 208 (2.17 प्रतिशत) पर ही मरीज भर्ती हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों और दिल्ली में जांच संक्रमण दर में बढ़ोतरी एक नयी लहर की शुरुआत का संकेत नहीं देती है, लेकिन लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात बरतना चाहिए।