A
Hindi News दिल्ली डॉक्टरी की आधी पढ़ाई करनेवाले छात्र भी करेंगे कोरोना मरीजों की देखभाल, दिल्ली सरकार का फैसला

डॉक्टरी की आधी पढ़ाई करनेवाले छात्र भी करेंगे कोरोना मरीजों की देखभाल, दिल्ली सरकार का फैसला

दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बाद केजरीवाल सरकार ने अब कोविड अस्पतालों में मेडिकल सर्विस में सहयोग के लिए एमबीबीएस में पढ़नेवाले चौथे और पांचवें साल के छात्रों को लगाने और उन्हें मानदेय देने का फैसला किया है।

दिल्ली सरकार कोविड अस्पतालों में MBBS छात्रों की भी लेगी मदद, तय की मानदेय की राशि- India TV Hindi Image Source : FILE दिल्ली सरकार कोविड अस्पतालों में MBBS छात्रों की भी लेगी मदद, तय की मानदेय की राशि

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बाद केजरीवाल सरकार ने अब कोविड अस्पतालों में मेडिकल सर्विस में सहयोग के लिए एमबीबीएस में पढ़नेवाले चौथे और पांचवें साल के छात्रों को लगाने और उन्हें मानदेय देने का फैसला किया है। इन छात्रों के साथ-साथ इंटर्न्स और बीडीएस डॉक्टर्स को भी कोविड अस्पतालों की मेडिकल सर्विस में सहयोग लिया जाएगा और उन्हें भी मानदेय दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन डॉक्टर्स को प्रतिदिन 8 घंटे की शिफ्ट के लिए एक हजार रूपये और 12 घंटे की शिफ्ट के लिए 2 हजार रूपये दिये जाएंगे। इंटर्न्स के मामलों में उन्हें मिलने वाले मानदेय के अतिरिक्त यह भुगतान किया जाएगा।