A
Hindi News दिल्ली दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल! बहुत ज्यादा बढ़ा वायु प्रदूषण, 400 के पार AQI

दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल! बहुत ज्यादा बढ़ा वायु प्रदूषण, 400 के पार AQI

राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। यहां हवा की क्वालिटी गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है।

दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल! बहुत ज्यादा बढ़ा वायु प्रदूषण, 400 के पार AQI- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल! बहुत ज्यादा बढ़ा वायु प्रदूषण, 400 के पार AQI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। यहां हवा की क्‍वालिटी गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि शुक्रवार की सुबह आसमान में धुंध छाई रही। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। यहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 से भी ऊपर पहुंच गया है।

दिल्ली के बवाना क्षेत्र में आज सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा पाई गई है। यहां AQI 447 रिकॉर्ड किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। सिर्फ बवाना ही नहीं बल्कि आनंद विहार, जहांगीरपुरी, नरेला, पंजाबी बाग, पटपड़गंज, रोहिणी और वजीरपुर में भी AQI 400 से ज्यादा दर्ज हुआ है। हालांकि, ITO पर AQI 380 पाया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 408, जहांगीरपुरी में AQI 426, नरेला में AQI 402, पंजाबी बाग में AQI 415, पटपड़गंज में AQI 405, रोहिणी में AQI 415 और वजीरपुर में AQI 411 दर्ज किया गया है। यह सब गंभीर श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि यहां की हवा किसी का भी स्वास्थ्य खराब कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।