A
Hindi News दिल्ली Delhi: विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक पास, जानें अब कितनी सैलरी होगी

Delhi: विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक पास, जानें अब कितनी सैलरी होगी

Delhi: सिसोदिया ने कहा, 'पिछले 7 साल में इस पर कई बार चर्चा हुई है। केंद्र सरकार को इस पर कुछ आपत्ति थी और उन्होंने कुछ सुझाव दिए थे। हमने सुझावों को मानते हुए इसे पारित किया है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसको पास करेगी।'

Manish Sisodia- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Manish Sisodia

Highlights

  • दिल्ली विधानसभा में वेतन बढ़ाने का विधेयक पास
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
  • भत्ते सहित वेतन को 90,000 रुपए किया गया

Delhi: दिल्ली विधानसभा में विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक पास हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते 11 सालों से दिल्ली के विधायकों को 12,000 रुपए वेतन मिलता था, जिसे बढ़ाकर एक बार 30,000 रुपए किया गया था। भत्ते सहित अब इस वेतन को 90,000 रुपए किया गया है। 

सिसोदिया ने कहा, 'पिछले 7 साल में इस पर कई बार चर्चा हुई है। केंद्र सरकार को इस पर कुछ आपत्ति थी और उन्होंने कुछ सुझाव दिए थे। हमने सुझावों को मानते हुए इसे पारित किया है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसको पास करेगी।'

कितना मिलेगा वेतन और कितना होगा भत्ता

इस समय दिल्ली में विधायकों को कुल 54,000 रुपए प्रति माह मिलते हैं। इसमें 12 हजार रुपए वेतन होता है और बाकी भत्ते होते हैं। बिल पास होने के बाद विधायकों को 30 हजार रुपए वेतन मिलेगा और भत्तों के साथ ये वेतन 90 हजार रुपए होगा। बता दें कि इससे पहले 2011 में वेतन नियमावली को संशोधित किया गया था। 

हालांकि दिसंबर 2015 में भी दिल्ली सरकार ने विधायकों के लिए वेतन और भत्ते के रूप में 2.10 रुपए लाख प्रति माह का प्रस्ताव दिया था, लेकिन गृह मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई।