A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में लूट का ये Video हैरान कर देगा, बदमाशों ने व्यापारी को सड़क पर घेरकर लाखों रुपये लूटे

दिल्ली में लूट का ये Video हैरान कर देगा, बदमाशों ने व्यापारी को सड़क पर घेरकर लाखों रुपये लूटे

दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके में लूट की घटना हुई है। बदमाशों द्वारा एक व्यापारी से लाखों रुपये लूट लिए गए हैं। इस घटना का Video सीसीटीवी में कैद हो गया है।

delhi shahbad dairy loot video- India TV Hindi Image Source : REPORTER दिल्ली के शाहबाद डेरी में लूट।

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं। लगातार किसी न किसी इलाके से अपराध की वारदात सामने आ रही है। अब ताजा मामला दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके से सामने आया है। यहां पर बदमाशों ने एक व्यापारी को सड़क पर घेरकर उससे लाखों रुपये लूट लिए। लूट की इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शाहबाद डेरी थाना इलाके में तीन बदमाशों ने एक व्यापारी से करीब ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में सामने आया है। बदमाश बाइक पर सवार थे और उन्होंने व्यापारी की बाइक को टक्कर मारकर गिराया इसके बाद चाकू मारने की धमकी देकर कैश लूट लिया।

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को रोहिणी के विजय विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है, वहीं बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से करीब सवा दो लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

रोहिणी के विजय विहार क्षेत्र के हैं आरोपी

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी रोहिणी के विजय विहार क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में साल 2023 से 2025 के बीच गंभीर अपराधों में आई कमी, जानें कितनी हत्याएं, लूट और रेप के मामले सामने आए

दिल्ली के नामी निजी स्कूल में पिस्टल और 10 कारतूस लेकर पहुंचा छात्र, मचा हड़कंप