Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के नामी निजी स्कूल में पिस्टल और 10 कारतूस लेकर पहुंचा छात्र, मचा हड़कंप

दिल्ली के नामी निजी स्कूल में पिस्टल और 10 कारतूस लेकर पहुंचा छात्र, मचा हड़कंप

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अमन विहार में एक जाने-माने पब्लिक स्कूल के अंदर एक स्टूडेंट के बंदूक रखने की खबर मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 20, 2026 09:22 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 09:38 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक नामी निजी स्कूल में छात्र पिस्टल लेकर पहुंच गया। आरोपी छात्र 11वीं क्लास में पढ़ता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी छात्र को स्कूल के छात्र बुली करते थे। इसलिए पिस्तौल लेकर पहुंचा स्कूल। दिल्ली पुलिस का कहना है कि 19 जनवरी को अमन विहार पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई कि एक मशहूर पब्लिक स्कूल में एक स्टूडेंट हथियार लेकर घूम रहा है।

पुलिस के पहुंचने पर स्कूल अथॉरिटीज़ ने 18 साल के एक स्टूडेंट राज कुमार को एक देसी पिस्तौल और दस ज़िंदा कारतूस के साथ पेश किया, जिसे वह स्कूल में अपने साथ ले जा रहा था। इसके बाद अमन विहार पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत FIR नंबर 41/26 के तहत मामला दर्ज किया गया और लड़के को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

देसी पिस्तौल और दस ज़िंदा कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस का कहना है कि 19 जनवरी को अमन विहार पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई कि एक मशहूर पब्लिक स्कूल में एक स्टूडेंट हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस के पहुंचने पर स्कूल अथॉरिटीज़ ने 18 साल के एक स्टूडेंट राज कुमार को एक देसी पिस्तौल और दस ज़िंदा कारतूस के साथ पेश किया, जिसे वह स्कूल में अपने साथ ले जा रहा था। इसके बाद अमन विहार पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत FIR नंबर 41/26 के तहत मामला दर्ज किया गया और लड़के को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

इस वजह से पिस्तौल ले गया था छात्र

जानकारी के अनुसार, स्कूल के कर्मचारी ने देखा कि छात्र दूसरी मंजिल पर टॉयलेट में कोई चीज़ छिपाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद वह टॉयलेट से बाहर निकल गया। शक होने पर स्कूल के कर्मचारियों ने उसे स्टेज के पास पकड़ लिया। उसके पास से हथियार और ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। छात्र को प्रिंसिपल के सामने पेश किया गया। इसके बाद स्कूल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पूछताछ में स्टूडेंट ने बताया कि दूसरे स्टूडेंट से पर्सनल दुश्मनी के कारण वह हथियार ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी छात्र को रोहिणी कोर्ट के सामने पेश किया गया और संबंधित कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement