A
Hindi News दिल्ली Delhi Corona Update: दिल्ली में कोविड​​-19 के 141 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.36 फीसदी

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोविड​​-19 के 141 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.36 फीसदी

दिल्ली में सोमवार (15 फरवरी) को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 134 लोग ठीक हुए और 2 लोगों की मौत हुई है।

Delhi coronavirus cases death toll latest update news- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Delhi coronavirus cases death toll latest update news

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार (15 फरवरी) को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 134 लोग ठीक हुए और 2 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 6,37,087 पहुंच गए हैं। वहीं कुल रिकवरी 6,25,158 और कुल मृत्यु 10,893 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोनो के फिलहाल 1,036 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली में सोमवार को कोविड​​-19 के 141 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं, जब​​कि संक्रमण दर 0.36 फीसदी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 39,065 जांच के बाद ये 141 मामले सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,37,087 तक पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत रही। शनिवार को भी कोविड-19 से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई, फरवरी में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दिनभर में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। लगभग नौ महीने के बाद, नौ फरवरी को, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मृत्यु नहीं हुई। दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के सिर्फ 96 मामले सामने आए थे, जो पिछले नौ महीनों में सबसे कम है। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 150 नए मामले आए थे और दो मौतें हुई थीं, जबकि संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,036 हो गई।