A
Hindi News दिल्ली Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 341 लोगों की मौत, 19832 नए मामले आए

Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 341 लोगों की मौत, 19832 नए मामले आए

दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार (7 मई) को 19832 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 341 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 24.92 प्रतिशत रह गया है।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 241 लोगों की मौत, 19832 नए मामले आए - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 241 लोगों की मौत, 19832 नए मामले आए 

नई दिल्ली। दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार (7 मई) को 19832 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 341 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 24.92 प्रतिशत रह गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 79593 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 19085 लोग ठीक भी हुए हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार (7 मई) को 19832 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 341 लोगों की मौत दर्ज की गयी। वहीं इस दौरान 19085 लोग ठीक हुए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 79593 टेस्ट किए गए हैं। लेकिन ये राहत की बात है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है और ठीक होने वालों की सांख्य भी बढ़ रही है। दिल्ली में कोरोना के 91,035 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक कुल 18,739 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1292867 मामले आए हैं जिनमें से 1183093 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अबतक कुल 18,739 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 79,593 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 66663 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 13930 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 17677125 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 930375 टेस्ट किए गए हैं।  

जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल

बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 114657 खुराकें दी गयीं। इनमें से 80,306 लोगों को पहली खुराक और 34,351 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में अभी तक कुल 3666694 लोगों को वैक्सीन दी गई है जिसमें 2856955 लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है जबकि 809739 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन  की संख्या कुल  50,785 हो गई है।