A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कम टेस्ट होने के कारण घटे कोरोना के नए केस, 111 मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में कम टेस्ट होने के कारण घटे कोरोना के नए केस, 111 मरीजों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 5,879 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.23 लाख से अधिक पहुंच गया जबकि इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 111 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,270 हो गई।

दिल्ली में कम टेस्ट होने के कारण घटे कोरोना के नए केस, 111 मरीजों की हुई मौत- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कम टेस्ट होने के कारण घटे कोरोना के नए केस, 111 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 5,879 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.23 लाख से अधिक पहुंच गया जबकि इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 111 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,270 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार शनिवार को मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,23,117 हो गई, जिनमें से 4,75,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अनुसार दिल्ली में इस समय 39,741 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 12.90 है।

यहां गौर देने वाली बात है कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 6 हजार से कम पॉजिटिव केस आए हैं, वह इसलिए नहीं आए कि दिल्ली में कोरोना वायरस कम हो गया है बल्कि इसका एक बड़ा कारण यह है कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के टेस्ट ही कम हुए हैं तो मुमकिन है पॉजिटिव केस भी कम ही आएंगे।