A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के 419 नए केस मिले, 3 मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 419 नए केस मिले, 3 मरीजों की हुई मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को यहां 400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 419 नए केस मिले, 3 मरीजों की हुई मौत- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के 419 नए केस मिले, 3 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। शनिवार को यहां 400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में COVID-19 के 419 नए मामले सामने आए हैं, 302 रिकवरी और 3 मौतें हुई हैं।

विभाग ने बताया कि दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के कुल 6,43,289 मामले हैं जबकि कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6,30,143 है। फिलहाल, दिल्ली में संक्रमण के कुल 2,207 सक्रिय मामले हैं। यहां अभी तक कोरोना वायरस के कारण 10,939 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में कोविड-19 के 24882 नए मामले सामने आए

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 

मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है । वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में देश में 140 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। इनमें सबसे अधिक 56 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है जबकि पंजाब एवं केरल में क्रमश: 34 और 14 मरीजों की जान गई है। पिछले साल कोविड-19 महामारी शुरू होने से अबतक देश में कुल 1,58,446 लोगों की मौत वायरस के संक्रमण से हुई है।

देश में कुल हुई मौतों में महाराष्ट्र के 52,723, तमिलनाडु के 12,539, कर्नाटक के 12,386, दिल्ली के 10,936, पश्चिम बंगाल के 10,287, उत्तर प्रदेश के 8,743 और आंध्र प्रदेश के 7,180 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।