A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड: आज आए 10700 से ज्यादा केस, जानें क्या बोले CM केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड: आज आए 10700 से ज्यादा केस, जानें क्या बोले CM केजरीवाल

दिल्ली में बीते 24 घंटे में रविवार (11 अप्रैल) को कोविड-19 के 10,700 से ज्यादा नए मामले सामने आए। ये एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड है।

<p>दिल्ली में कोरोना का...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10700 से ज्यादा केस

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते 24 घंटे में रविवार (11 अप्रैल) को कोविड-19 के 10,700 से ज्यादा नए मामले सामने आए। ये एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड है। हालांकि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की वेबसाइट में दिक्कत आने की वजह से परसो जितने टेस्ट हुए थे उन सभी का रिजल्ट नहीं आ पाया था, वो भी आज की रिपोर्ट में ही दिख रहे हैं। और यही वजह है कि कल 7800 से कुछ ज्यादा केस ही सामने आए थे।

वहीं, इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''पूरे देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, दिल्ली में भी पिछले 10-15 दिन में मामले तेजी से बढ़े हैं, दिल्ली में यह चौथी वेव है और हमने उसका मुकाबला किया, लेकिन यह चौथी वेवे बेहद खतरनाक है और यह तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले मार्च तक लगभग 200 से भी कम मामले रोजाना आ रहे थे, कल की 24 घंटे की रिपोर्ट में दिल्ली में 10732 केस आए हैं। उसके पिछले 24 घंटे में 7924 केस थे, उससे पहले 8521 केस थे।

सीएम ने कहा, ''स्थिति चिंताजनक है, मैं स्वयं इसपर नजर रखे हुए हूं, जो भी करने की जरूरत है वह किया जा रहा है, सबका सहयोग ले रहे हैं। इस वक्त हम मोटे तौर पर 3 स्तर पर काम कर रहे हैं, पहला किस तरह से कोरोना को फैलने से रोका जाए, इसमें सरकार अकेले कुछ नहीं कर पाएगी दिल्ली वासियों को सहयोग करना होगा। आपने पहले भी सहयोग किया, हमें अपने अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार के लिए फिर सहयोग करना होगा। मास्क पहनकर रखिए, शोसल डिस्टेंसिंग करके रखिए और बार बार हाथ धोकर रखें, एक बात और बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। कल सरकार को मजबूरीवश कुछ प्रतिबंध के आदेश दिए हैं।''

उन्होंने कहा, ''इतनी तेजी से जब कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, हम चाहते हैं कि जब कोई अस्पताल में जाए तो उसे बेस्ट से बेस्ट अस्पताल मिलना चाहिए, उसका सारा इंतजाम हम कर रहे हैं। नवंबर में हमने जो पीक देखा था वह 8500 से ज्यादा केस थे और आज 10700 से ज्यादा केस हैं। मैं पूरे दिल्लीवासियों की तरफ से अपने हेल्थ स्टाफ को धन्यवाद करना चाहता हूं कि पिछले एक साल से वे लगे हुए हैं और पूरे तरीके से अस्पताल मैनेजमेंट में ध्यान दे रहे हैं।''

आगे उन्होंने कहा, ''अगर आपको कोरोना हो गया और अस्पताल में जाने की जरूरत पड़ जाती है तो किस अस्पताल में बेड है उसका पता मोबाइल एप के जरिए लगाया जा सकता है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जाइए, वहां भी अच्छा उपचार मिलेगा, अगर आपका ऐप दिखाता है कि सरकारी अस्पताल में बेड खाली है तो सरकारी अस्पताल में जरूर जाइए क्योंकि निजी अस्पतालों में बेड कम होते हैं। लेकिन तभी अस्पताल जाइए जब जरूरत है, नहीं तो होम आइसोलेशन में रहिए।''