A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना के 41 नए केस मिले, 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई

दिल्ली में कोरोना के 41 नए केस मिले, 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले मिले। दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में कोरोना के 41 नए केस मिले, 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना के 41 नए केस मिले, 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले मिले। दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि इस दौरान 13 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए।

जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में अभी 414 संक्रिय केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,38,082 केस मिले हैं, जिनमें से 14,12,585 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं जबकि कुल 25,083 मरीजों को मौत हो चुकी है।

कोरोना से मरने वालों के परिजनों की मदद कर रही दिल्ली सरकार

कोरोना वायरस के कारण जिन परिवारों के लोगों की मौत हुई है, उनकी वित्तीय सहायता के लिए दिल्ली सरकार को करीब 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं और अभी तक उनमें से 3700 आवेदनों को मंजूर किया गया है जबकि करीब 6300 आवेदन लंबित हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। 

बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत प्राप्त 3708 आवेदनों में से 1257 परिवारों को मासिक आर्थिक सहायता योजना के तहत लाभ दिया जाएगा जबकि 2451 परिवारों को एकमुश्त मुआवजा भुगतान के तहत सहयोग राशि दी जाएगी। 

बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों योजनाओं के तहत करीब 6291 आवेदन लंबित हैं जिनकी विभिन्न स्तरों पर जांच जारी है।’’ समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को तुरंत वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाए।