A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.53% हुई, 414 नए मामले आए

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.53% हुई, 414 नए मामले आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण में मामलो में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में शनिवार (5 जून) को कोरोना के 414 नए मामले आए और 60 मौतें हुईं जबकि 1,683 लोग डिस्चार्ज किए गए। 

दिल्ली में कोरोना से 60 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना से 60 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण में मामलो में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में शनिवार (5 जून) को कोरोना के 414 नए मामले आए और 60 मौतें हुईं जबकि 1,683 लोग डिस्चार्ज किए गए। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी दर घटकर अब 0.53 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में कोरोना के अभी सक्रिय मामले 6,731 हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 1428863 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 1397575 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 60 और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में अबतक कुल 24557 लोगों की मौत हो चुकी है। 

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 77694 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 55635 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 22059 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 19681458 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घट रही है अभी दिल्ली में कुल 12296 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 40762 लोगों को वैक्सीन लगाई गई हैं, जिनमें से 35673 लोगों को पहली डोज और 5089 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अब तक 5592728 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें से 4323179 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1269549 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

Image Source : INDIA TVदिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.53% हुई, 414 नए मामले आए

दिल्ली में कोरोना के करीब 400 नए मामले सामने आए: केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 400 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर घटकर 0.5 प्रतिशत हो गयी। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में और ढील दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने और बाजारों तथा मॉल को सम-विषम के आधार पर खोलने जैसी छूट प्रदान की गयी है। 

केजरीवाल ने कहा कि यदि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में इसी तरह से कमी आती है, तो आने वाले दिनों में पाबंदियों में और ढील दी जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोविड-19 के 523 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत हुई। गौरतलब है कि दिल्ली में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी, जोकि अब घटकर एक प्रतिशत से भी नीचे आ गयी है।