A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus: दिल्ली में 7437 नए कोरोना मामले, संक्रमण दर 8 प्रतिशत के पार पहुंची

Delhi Coronavirus: दिल्ली में 7437 नए कोरोना मामले, संक्रमण दर 8 प्रतिशत के पार पहुंची

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, गुरुवार (8 अप्रैल) को पिछले 24 घंटें में 7437 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं 24 लोगों की मौत हुई है और 3687 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

दिल्ली में 7437 नए कोरोना मामले, संक्रमण दर 8 प्रतिशत के पार पहुंची- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO PTI दिल्ली में 7437 नए कोरोना मामले, संक्रमण दर 8 प्रतिशत के पार पहुंची

Coronavirus cases in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना वायरस की गिरफ्त में फंसती जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, गुरुवार (8 अप्रैल) को पिछले 24 घंटें में  7437 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं 24 लोगों की मौत हुई है और 3687 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 23 हजार के पार पहुंच गए हैं इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 23181 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। दिल्ली में  कोरोना वायरस के अभी तक कुल 6,98,005 केस सामने आए चुके हैं, इनमें से 6,63,667 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक कुल 11,157 मरीजों की मौतें हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में अभी 11367 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए

दिल्ली में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दर चिंता का विषय बन गई है। पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली में अभी 11367 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 91770 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52696 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 39,074 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 15257183 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 803009 टेस्ट किए गए हैं। वहीं दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर 4226 हो गई है।