A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 2889 नए मामले आए सामने, 65 की मौत

Delhi Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 2889 नए मामले आए सामने, 65 की मौत

दिल्ली में 28 जून (रविवार) तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 84077 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 2889 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 65 लोगों की मौत हुई है।

Delhi Coronavirus, Coronavirus latest news- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Coronavirus cases till 28 June

नई दिल्ली। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 28 जून (रविवार) तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 84077 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। मृतक संख्या 2,623 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 65 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से मारने वालों की संख्या 2623 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3306 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

दिल्ली में कुल 83077 कोरोना संक्रमित मामलों में 27847 एक्टिव केस हैं, जबकि 52607 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं अभी तक राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक कुल 2623 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से ठीक होने की दर 63.32 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर की बात करें तो ये 3.15 प्रतिशत है। दिल्ली में 27,847 एक्टिव कोरोना रोगियों में से 17,148 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी 17,148 कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज 20080 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जबकि अभी तक कुल 4,98,416 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। दिल्ली के अंदर हर 10 लाख की आबादी पर 26232 टेस्ट किए जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में इस समय 417 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां रहने वालों को इस कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

दिल्ली सरकार ने खरीदे 6 लाख कोरोना टेस्ट किट

कोरोना की टेस्टिंग में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने 6 लाख कोरोना टेस्ट किट खरीदे हैं, यानी बीते तीन महीनों में दिल्ली में जितने कोरोना टेस्ट किए गए हैं, आने वाले दिनों में उसके मुकाबले कहीं ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। दो सप्ताह पहले तक दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 5-6 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे थे। अब दिल्ली में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाकर लगभग 20 हजार प्रतिदिन कर दी गई है। बीते 24 घंटे के दौरान भी दिल्ली में 20,080 कोरोना टेस्ट किए गए। आने वाले दिनों में इसे और बढ़ाया जाएगा।