A
Hindi News दिल्ली Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार घट रहा कोरोना का पॉजिटिविटी रेट, 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार घट रहा कोरोना का पॉजिटिविटी रेट, 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

दिल्ली में कोरोना संक्रमण में मामलो में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में गुरुवार (3 जून) को कोरोना के 487 नए मामले, 45 मौतें और 1,058 रिकवरी दर्ज की गई।

दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण में मामलो में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में गुरुवार (3 जून) को कोरोना के 487 नए मामले, 45 मौतें और 1,058 रिकवरी दर्ज की गई। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में कोरोना के अभी सक्रिय मामले 8,748 रह गए हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 1427926 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 1394731 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 45 और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में अबतक कुल 24447 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 80046 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 55638 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी वहीं 24408 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 19526590 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार घट रही है अभी दिल्ली में कुल 16287 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

जानिए दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल

वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 38126 लोगों को वैक्सीन लगाई गई हैं, जिनमें से 30047 लोगों को पहली डोज और 8079 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अब तक 54,98,931 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, जिनमें से 42,49,759 लोगों को टीके की पहली खुराक और 12,49,172 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई है।

दिल्ली में ब्लैक फंगस से अब तक 89 मरीजों की मौत

वहीं दिल्ली में अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में ब्लैक फंगस से अब तक 89 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 92 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। ब्लैक फंगस के फिलहाल एक्टिव केस 863 हैं। राजधानी में अब तक कुल ब्लैक फंगस मामले 1044 दर्ज किए जा चुके हैं।