A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में मिले कोरोना के 1211 नए मरीज, एक्टिव केस- 16,031

दिल्ली में मिले कोरोना के 1211 नए मरीज, एक्टिव केस- 16,031

नए मरीजों के सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 1 लाख 22 हजार 793 हो गए हैं।

Delhi coronavirus cases update till 19 july । दिल्ली में मिले कोरोना के 1211 नए मरीज, एक्टिव केस- 16- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में मिले कोरोना के 1211 नए मरीज, एक्टिव केस- 16,031

नई दिल्ली. रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1211 नए मरीज मिले, 1860 लोग ठीक हुए जबकि 31 लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों के सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 1 लाख 22 हजार 793 हो गए हैं। कुल मामलों में से 1 लाख 3 हजार 134 लोग कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि राजधानी में ये वायरस 3628 लोगों की मौत ले चुका है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 11,883 बेड खाली है, जबकि कोविड केयर सेंटर्स में 7204 और कोविड हेल्थ सेंटर में 395 बेड अभी खाली हैं। इस वक्त दिल्ली में 8819 कोरोना मरीज होम आईसोलेशन में हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे सभी व्यक्तियों को दिल्ली सरकार की ओर से ऑक्सीमीटर दिया गया है। साथ ही ऑक्सीजन गिरने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था और पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने का इंतजाम भी दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है।

दिल्ली शहर में फिलहाल 685 containment zones हैं। यह वह इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए गए हैं। बीते 10 दिनों के दौरान दिल्ली में लगभग 250 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार गंभीर रूप से बीमार कोरोना रोगियों के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने की भी अपील की है। ऐसे व्यक्ति जिन्हें पहले कोरोना था लेकिन अब वह स्वस्थ हो चुके हैं, अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं।