A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना मामलों ने फिर मारी छलांग, मिले 1954 नए मरीज

दिल्ली में कोरोना मामलों ने फिर मारी छलांग, मिले 1954 नए मरीज

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है।

Delhi coronavirus cases- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Delhi coronavirus cases: दिल्ली में कोरोना मामलों ने फिर मारी झलांग, मिले 1954 नए मरीज

नई दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आने के साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,366 तक पहुंच गई। अगस्त में अब तक एक दिन में सामने आने वाला यह सर्वाधिक आंकड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में वर्तमान में 14,040 मरीज उपचाराधीन हैं।