A
Hindi News दिल्ली Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले आए, 4 और रोगियों की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले आए, 4 और रोगियों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार (27 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,33,934 हो गई।

 दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले आए, 4 और रोगियों की मौत - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO  दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले आए, 4 और रोगियों की मौत 

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रविवार (27 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,33,934 हो गई। इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 24,965 तक पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर घटकर 0.12 प्रतिशत रह गई है। वहीं, 14.7 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 

24 घंटे में 285 कोरोना मरीज हुए ठीक

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 285 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 14,33,934 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,07,401 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक मौतों के बात करें तो कुल 24,965 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.12 प्रतिशत हुई

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 1,568 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.12 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। 

जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 207557 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 172659 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 34898 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 7336559 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 5635171 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 1701388 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।

दिल्ली में 24 घंटे में कुल 74198 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 74198 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 54297 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट किए गए जबकि 19901 रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं। दिल्‍ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 21277877 टेस्‍ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 1837 है। 

दिल्ली में सोमवार से जिम खुलेंगे  

दिल्ली सरकार ने सोमवार (28 जून) से बैंक्वेट हॉल में 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की अनुमति दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच सोमवार (28 जून) से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम खुल जाएंगे। दिल्ली जिम एसोसिशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने बताया, "हम सारे एसओपी के साथ तैयार हैं, हमें उम्मीद है कि अब जिम में लोग वापस आएंगे।"