A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: कोरोना की वजह से नवंबर में रिकॉर्ड 2663 मौतें, 1.83 लाख से ज्यादा मामले

दिल्ली: कोरोना की वजह से नवंबर में रिकॉर्ड 2663 मौतें, 1.83 लाख से ज्यादा मामले

अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 570374 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इनमें 32.20 प्रतिशत मामले अकेले नवंबर में ही आए हैं।

<p>नवंबर के दौरान...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नवंबर के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से रिकॉर्ड 2663 लोगों की जान गई है

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली नवंबर के दौरान देश की कोरोना राजधानी भी बन गई है। नवंबर के दौरान दिल्ली में न सिर्फ कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं बल्कि कोरोना की वजह से रिकॉर्ड मौतें भी हुई हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ऊपर तो चल ही रही है साथ में कोरोना टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों का औसत भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नवंबर के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 2663 लोगों की जान गई है जो दिल्ली में कोरोना की वजह से हुई अबतक की सबसे ज्यादा मासिक मौते हैं। इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 2269 लोगों की जान गई थी। अबतक दिल्ली में यह जानलेवा वायरस कुल 9174 लोगों की जान जा चुकी है और इसमें 29 प्रतिशत से ज्यादा मौतें अकेले नवंबर में ही हुई हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत है।

नवंबर के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 183668 नए मामले देखने को मिले हैं जो एक महीने में आए अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं। अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 570374 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इनमें 32.20 प्रतिशत मामले अकेले नवंबर में ही आए हैं।

कोरोना वायरस मरीजों की पहचान के लिए दिल्ली में अबतक 6288065 टेस्ट किए जा चुके हैं और इसमें 570374 लोग पॉजिटिव निकले हैं। यानि दिल्ली में टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों की दर 9.07 प्रतिशत है। फिलहाल दिल्ली में 32885 एक्टिव कोरोना मामले हैं और अबतक 528315 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।