A
Hindi News दिल्ली Delhi Excise Policy Scam: ईडी के सामने पेश हुईं कविता, बोलीं- सिसोदिया से नहीं मिली...

Delhi Excise Policy Scam: ईडी के सामने पेश हुईं कविता, बोलीं- सिसोदिया से नहीं मिली...

गुरुवार (16 मार्च) को उनसे दूसरे दौर की पूछताछ की जानी थी, लेकिन वो नहीं पहुंची, यह कहते हुए कि वह ईमेल के माध्यम से जवाब देंगी। उसके बाद, ईडी ने उन्हें 20 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए एक और समन भेजा।

Delhi Excise Policy Scam K Chandrashekar Rao Daughter Kavita appeared before ED said did not meet ma- India TV Hindi Image Source : PTI ईडी के सामने पेश हुईं कविता

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद सदस्य के. कविता सोमवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में दूसरे दौर की पूछताछ में शामिल होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पहुंचीं। गुरुवार (16 मार्च) को उनसे दूसरे दौर की पूछताछ की जानी थी, लेकिन वो नहीं पहुंची, यह कहते हुए कि वह ईमेल के माध्यम से जवाब देंगी। उसके बाद, ईडी ने उन्हें 20 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए एक और समन भेजा।

घोटाले का कनेक्शन

अपनी पहली उपस्थिति के दौरान, उनका सामना हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण पिल्लई से हुआ था, जिन्होंने साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व किया, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। इस पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था। पिल्लई ने कहा है कि वह कविता के सहयोगी थे। ईडी ने 15 मार्च को बीआरएस एमएलसी के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप के सदस्य बुच्ची बाबू का बयान दर्ज किया था।

सिसोदिया से नहीं मिली..

कविता ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिलीं। सिसोदिया को सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है। कविता का कहना है कि इस मामले में उनका नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है। ईडी के मुताबिक, कविता भी आबकारी नीति मामले में साउथ ग्रुप के प्रतिनिधियों में से एक हैं। गौरतलब है कि आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया फिलहाल गिरफ्तार चल रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने केंद्र सरकार के दिग्गज नेताओं की जासूसी भी करवाई है। इस सिलसिले में पार्टी के प्रवक्त राघव चड्ढा ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है। 

(इनपुट-आईएएनएस)