A
Hindi News दिल्ली दिल्ली सरकार के रात का कर्फ्यू लगाने की संभावना नहीं: सूत्र

दिल्ली सरकार के रात का कर्फ्यू लगाने की संभावना नहीं: सूत्र

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 की संक्रमण दर में गिरावट आने के बाद अब ऐसी संभावना नहीं है कि दिल्ली सरकार रात का कर्फ्यू लगाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के रात का कर्फ्यू लगाने की संभावना नहीं: सूत्र- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली सरकार के रात का कर्फ्यू लगाने की संभावना नहीं: सूत्र

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 की संक्रमण दर में गिरावट आने के बाद अब ऐसी संभावना नहीं है कि दिल्ली सरकार रात का कर्फ्यू लगाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि दिल्ली में संक्रमण दर में नवंबर की शुरुआत के बाद से करीब 55 फीसद की गिरावट आयी है तथा अगले दो सप्ताहों में इसमें और कमी आएगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में संक्रमण दर सात नवंबर के 15.26 फीसद से घटकर 7.35 फीसद पर आ गयी है । कल दिल्ली में 3,726 नये मामले आये और संक्रमण दर 7.35 फीसद रही। ’’ पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय में कहा था कि वह तीन से चार दिनों में यह तय करेगी कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार को थामने के लिए रात का कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं। 

सरकार के सूत्र ने कहा, ‘‘ कर्फ्यू लगाने के बारे में सरकार द्वारा निर्णय लिये जाने का संबंध संक्रमण दर से है। चूंकि संक्रमण दर में काफी गिरावट आयी है यानी संक्रमण कम हो रहा है , ऐसे में ऐसी संभावना कम है कि सरकार रात के कर्फ्यू का पक्ष लेगी। ’’ 

गृह मंत्रालय ने 25 नवंबर को जारी अपने दिशानिर्देशों में का था कि राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश अपने आकलन के आधार पर कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए रात के कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकती हैं। वैसे जब जैन से दिल्ली में रात के कर्फ्यू की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘‘ हम नजर रख रहे हैं कि क्या कदम उठाया जाना है। हम देखेंगे कि यह (संक्रमण दर) गिरती है या पलटती है।’’