A
Hindi News दिल्ली कोरोना से मुक्ति जल्द नहीं, हर 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं मामले -दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना से मुक्ति जल्द नहीं, हर 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं मामले -दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

देश की राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर कोरोना संकट के दौर से गुजर रही है। यहां हर रोज सैंकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज आ रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

<p>Coronavirus cases in Delhi</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus cases in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली इस समय गंभीर कोरोना संकट के दौर से गुजर रही है। यहां हर रोज सैंकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज आ रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आंकड़ों के साथ बताया है कि दिल्ली कितने खराब दौर से गुजर रही है और यहां कोरोना का संकट कितना गंभीर है। जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो दिल्ली में अब हर 11 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने होते जा रहे हैं। हांलांकि अच्छी बात यह है कि यहां रिकवरी की स्थिति भी काफी अच्छी है। करीब 20 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5,532 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 428 मामले सिर्फ बुधवार को सामने आए हैं। इन कोरोना मामलों में से 3,925 सक्रिय मामले हैं। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसमें से 84 लोग ICU में हैं और 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही है। कोरोना लंबे समय तक रहने वाला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7 मई गुरुवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1783 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 52952 मामलों में 15266 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 35902 हो गए हैं।