A
Hindi News दिल्ली दिल्ली शराब घोटाला कांड: अभी और हाई-प्रोफाइल लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी, CBI ने क्यों कहा?

दिल्ली शराब घोटाला कांड: अभी और हाई-प्रोफाइल लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी, CBI ने क्यों कहा?

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि अभी तो और कई हाई-प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

delhi liquor scam case- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली शराब घोटाला मामला

दिल्ली शराब घोटाला कांड में फंसे पूर्व मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत का सीबीआई ने विरोध किया है और  कहा है कि इस घोटाले में कुछ और हाईप्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जमानत मिलने पर यह आरोपी यानी मनीष सिसोदिया इसमें बाधा डाल सकता है। सीबीआई ने कहा कि मामले में कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। कहीं सीबीआई का इशारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ तो नहीं। 

दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत के मामले पर सीबीआई ने कहा कि अधिकारियों की वजह से देरी नहीं हो रही है, उचित प्रक्रिया अपनाई जा रही है और इस मामले में जांच बहुत ही महत्वपूर्ण चरण में है। अब कुछ हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी हो सकती है इसको लेकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कयास लगाया जा रहा है, हालांकि सीबीआई ने कोर्ट में किसी का नाम नही लिया है। 

सीबीआई ने किया जमानत का विरोध

सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले कांड की पूरी साजिश का मुख्य आरोपी और  सरगना है। सिसोदिया का संवेदनशील दस्तावेजों और सबूतों से सामना कराया गया है और वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है, जिस दिन केस  दर्ज किया गया था उसी दिन सिसोदिया ने फोन नष्ट कर दिये थे। इस मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी। 

सुप्रीम कोर्ट ने कही थी ये बात

मनीष सिसोदिया के वरिष्ठ वकील ने कहा कि जमानत में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर जांच एजेंसियों की कार्यवाही धीमी गति से चल रही है तो आरोपी तीन महीने बाद जमानत के लिए अदालत का रुख कर सकता है। बता दें कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।