A
Hindi News दिल्ली दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, 2 शार्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बदमाशों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां, 2 शार्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और CIA गुरुग्राम की संयुक्त कार्रवाई में गोगी गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश नीरज तेहलान की हत्या के मामले में वांछित थे।

delhi police- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और CIA गुरुग्राम की संयुक्त कार्रवाई में गोगी गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश नीरज तेहलान की हत्या के मामले में वांछित थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों शूटरों को पैरों में गोली लगी। पुलिसकर्मी भी घायल हुए लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट से बच गए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 

गिरफ्तार आरोपी-

मोहित झाखड़ (29) और जतिन राजपूत (21), दोनों दिल्ली निवासी।

बरामदगी- 

दो पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल।

हत्या का मामला

4 जुलाई 2025 को नजफगढ़ में नीरज तेहलान की हत्या। नीरज तेहलान 2024 की डबल मर्डर केस (नजफगढ़ सैलून) में मुख्य गवाह थे।

मास्टरमाइंड-

संजू दहिया (अब भी फरार) ने गोगी गैंग से मिलकर हत्या की साजिश रची।

इनपुट मिलने पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया

बता दें कि सेक्टर-99, गुरुग्राम में इनपुट मिलने पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया। आरोपी बाइक पर पहुंचे और पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को काबू किया गया। दिल्ली पुलिस ने लगातार कार्रवाई में 44 गैंगस्टर और 6 नाबालिग अपराधियों (CCLs) को पकड़ा है। इनमें नंदू गैंग, हशीम बाबा, हर्ष भाऊ, विक्की टक्कर समेत कई गैंग शामिल हैं।

गैंगस्टर के घरों पर छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ऑर्गनाइज सिंडिकेट गैंगस्टर के खिलाफ एक अभियान चला रही है। इस अभियान की शुरुआत 22 अगस्त को की गई थी। इस अभियान में क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है। इसी अभियान के तहत कई जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गैंगस्टर के घरों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है और छापेमारी कर कई जिलों की टीम ने उनके सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी बदमाश अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है वे सभी अलग-अलग गैंग्स के शूटर्स है।