A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 93 नए मामले, लगातार तीसरे दिन 100 से कम

दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 93 नए मामले, लगातार तीसरे दिन 100 से कम

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 93 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

Delhi records 93 Covid cases, 2 deaths in last 24 hours- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 93 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 93 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से चार मरीजों की मौत हुई थी और 91 मामले सामने आए थे जब संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई। 

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 407 मरीज स्वस्थ हुए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या नये मामलों से अधिक रही। शुक्रवार को नये मामलों के साथ, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,34,374 हो गए। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि मृतक संख्या 24,983 है। साथ ही बताया कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी जब कोविड के 94 मामले दर्ज किए गए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में मंगलवार को 0.15 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 101 मामले दर्ज किए गए थे और चार और मरीजों की मौत हुई थी। 

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 78,93,609 खुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी वैक्सीनेशन बुलेटिन से यह जानकारी दी। 

बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को करीब 1,46,000 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। इनमें से 1,21,810 को पहली खुराक तथा 24,415 को दूसरी खुराक दी गई। इसमें कहा गया कि बुधवार को जिन लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई, उनमें से 36,630 लोग 45-60 आयु वर्ग के थे जबकि 1,09,277 लोग 18-44 आयु समूह के थे।

ये भी पढ़ें